अब लोगों ने विवेक ओबेरॉय को भी घसीट लिया नेपोटिज्म के विवाद में!

Vivek Oberoi

दरअसल यह बहस तब शुरू हुयी जब निर्देशक संजय गुप्ता ने एक समुच्चित चित्र अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की जिसमें सभी बड़े अभिनेताओं की तस्वीर है जिन्होंने अपने बल पर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया और उसपर उन्होंने लिखा 'और लोगों को लगता है कि यहाँ नेपोटिज्म को बढ़ावा मिलता है'।

बॉलीवुड का माहौल इन दिनों काफी गरमाया हुआ है और साल 2020 तो खुद में ही किसी मसालेदार बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं महसूस हो रहा है। बस फर्क ये है कि यह फिल्म कब ख़त्म होगी फ़िलहाल कोई नहीं बता सकता। इस वर्ष ने लोगों को ऐसा सबक सिखाया है जिसे शायद ही अब कोई कभी भूल पायेगा। कोरोना काल में लोगों ने हर उन चीज़ों पर बारीकी से ध्यान दिया है जो कहीं न कहीं गलत थी और जिसे हम आज तक नज़रअंदाज़ करते रहे। फिर चाहे वे मुद्दे आम हों, देश से जुड़े हुए हों या बॉलीवुड से।

इसे भी पढ़ें: फिल्मवालों को तीसरे पर्दे पर कम हो रही है कमाई तो चौथा पर्दा है ना!

लेकिन इन दिनों कोरोना से भी ज्यादा सुर्खियां अगर कोई बटोर रहा है तो वह है नेपोटिज्म पर विवाद। बॉलीवुड में वैसे तो यह विवाद काफी समय से चले आ रहा है, लेकिन इस विवाद को सबसे ज्यादा हवा सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने दी है। इस बहस में आये दिन किसी न किसी स्टार किड को घसीटा जा रहा है और एक-एक कर सभी का नंबर लग रहा है। अब इस बहस में जिसका नाम जुड़ते हुए नज़र रहा है वह है अभिनेता विवेक ऑबेरॉय

दरअसल यह बहस तब शुरू हुयी जब निर्देशक संजय गुप्ता ने एक समुच्चित चित्र अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की जिसमें सभी बड़े अभिनेताओं की तस्वीर है जिन्होंने अपने बल पर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया और उसपर उन्होंने लिखा 'और लोगों को लगता है कि यहाँ नेपोटिज्म को बढ़ावा मिलता है'। इसके बाद फिरसे विवाद शुरू हो गया और लोगों ने तरह-तरह के सवालों से उन्हें घेरना शुरू कर दिया।

किसी ने उनसे पिछले 20 साल में खुद के बल पर आये अभिनेताओं को लेकर सवाल किया और नेपोटिज्म के खिलाफ एक पोस्ट में चार अभिनेताओं की तस्वीर साझा की। जिसमें रणदीप हुडा, सुशांत सिंह राजपूत, विवेक ऑबेरॉय और शाइनी आहूजा शामिल थे। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'विवेक ऑबेरॉय नेपोटिज्म बॉर्न हैं।' जिसे देखकर संजय गुप्ता गुस्से में आ गए।

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के हुए 50 मिलियन फॉलोअर्स, प्रशंसकों का जताया आभार

विवेक का नाम नेपोटिज्म में आने पर संजय गुप्ता ने उस यूजर को आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने विवेक के समर्थन में उस ट्रोलर को खूब लताड़ा। संजय ने उस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, 'ये क्या बकवास है, तुम्हें अहसास भी है कि विवेक ने अपनी फिल्म कंपनी कैसे हासिल की थी? उनके पिता का उसमें कोई योगदान नहीं था। और विवेक की परफॉर्मेंस इतनी बेहतरीन थी कि उनका डेब्यू सबसे अच्छा माना जाता है।'

इसे भी पढ़ें: आशिकी फेम राहुल रॉय ने क्यों किया था बॉलीवुड से किनारा? सालों बाद किया बड़ा खुलासा

संजय गुप्ता के इस ट्वीट के बाद विवेक ओबेरॉय ने उन्हें धन्यवाद कहते हुए लिखा 'लोगों को नहीं पता कि कुछ लोग सिर्फ हुनर के बल पर इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं न की किसी की सिफारिश पर। बहुत दुःख होता है जब लोग हर किसी को एक ही तराज़ू में तौलने लगते हैं. ऐसी टिप्पणी किसी के सालों की मेहनत को व्यर्थ कर देती है।

अब जब जंग छिड़ ही गयी है तो हम भी देखना चाहेंगे कि इस बार जीत किसकी होती है। वैसे हमारी तो यही आशा है कि परिवारवाद को लेकर इस क्रांति की ये जो हवा चली है इसका निष्कर्ष न्यायसंगत हो।

- श्वेता उपाध्याय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़