शूजित सरकार के साथ करने जा रहे हैं विक्की कौशल काम, इस दिन शुरू होगी फिल्म “सरदार उधम सिंह” की शूटिंग

hh

सरकार ने फिल्म से पर्दे के पीछे के दृश्यों को पोस्ट करने के साथ लिखा, “जब प्रकृति ने संकेत दिया, हमने सुना...हमने अपनी गति पर ब्रेक लगा दिया, तेज गति से धीमी गति कर ली...अब, एक बार फिर इशारा मिला है, उत्साहित हैं, लेकिन सतर्क भी।”

मुंबई। विक्की कौशल अभिनीत फिल्म “सरदार उधम सिंह” के निर्माण के बाद (पोस्ट-प्रोडक्शन) का काम सोमवार से शुरू होगा। फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने इसकी घोषणा की। महाराष्ट्र में सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा फिल्म, टेलीविजन सीरियल, विज्ञापनों आदि की शूटिंग फिर से शुरू करने की अनुमति देने के एक हफ्ते बाद फिल्मकार ने ट्विटर के जरिए इस फिल्म के बारे में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: सोनू सूद ने चार्टर्ड विमान से मुंबई से 173 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर उत्तराखंड भेजा

सरकार ने फिल्म से पर्दे के पीछे के दृश्यों को पोस्ट करने के साथ लिखा, “जब प्रकृति ने संकेत दिया, हमने सुना...हमने अपनी गति पर ब्रेक लगा दिया, तेज गति से धीमी गति कर ली...अब, एक बार फिर इशारा मिला है, उत्साहित हैं, लेकिन सतर्क भी।” उन्होंने कहा, “काम फिर से शुरू करने की भूख, इस एहसास के साथ, हम फिर से शुरू कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मुंबई की बारिश से था इरफान खान का एक अजीब सा रिश्ता, बेटे बबिल ने खोला पिता का ये राज

सरदार उधम सिंह के पोस्ट प्रोडक्शन का काम कल से यानि आठ जून से फिर शुरू होगा।” पिछले हफ्ते सरकार का प्रस्ताव जारी करते हुए विभाग ने कहा था कि निर्माताओं को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए काम करने होंगे। आदेश में कहा गया कि सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा और व्यक्तिगत साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़