हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की नकल करना गलत: विक्रम भट्ट
विक्रम भट्ट का मानना है कि अगर फिल्म निर्माता हॉलीवुड फिल्मों की नकल करने के बजाय अपनी फिल्म बनाने पर ध्यान केंद्रित करें तो उन्हें अधिक लाभ होगा। ‘‘राज रिबूट’’ 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
मुंबई। निर्देशक विक्रम भट्ट का मानना है कि अगर फिल्म निर्माता हॉलीवुड फिल्मों की नकल करने के बजाय अपनी फिल्म बनाने पर ध्यान केंद्रित करें तो उन्हें अधिक लाभ होगा। फिल्म निर्माता ने स्वीकार किया उन्हें 2014 में आई फिल्म ‘‘क्रीचर’’ को बनाकर सफलता नहीं मिली क्योंकि उन्होंने इसमें पश्चिम की विषय-वस्तु की नकल करने की कोशिश की थी और इस वजह से उनका मानना है कि अगर एक भारतीय निर्देशक एक हॉलीवुड हॉरर फिल्म की नकल करेगा उसे इसके लाभदायक परिणाम नहीं मिलेंगे।
विक्रम ने ‘‘राज रिबूट’’ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हमारी हॉरर फिल्में प्रेम आधारित कहानी की पृष्ठभूमि में बनती है। हमारे पास हमेशा प्रेम कहानियां, भावनाएं और संगीत होता है। चाहे वह फिल्म ‘‘महल’’, ‘‘कोहरा’ या ‘‘बीस साल बाद’’ हो..यही हमारी फिल्मों की संस्कृति है।’’ निर्देशक ने इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘‘राज रिबूट’’ को रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली है जो कि फिल्म ‘‘राज’’ का चौथा संस्करण है। ‘‘राज रिबूट’’ 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अन्य न्यूज़