दूसरी बार पोस्टमार्टम के बाद शुरू हुई जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा, पूरा असम गमगीन

Zubeen Garg
ANI
Renu Tiwari । Sep 23 2025 11:40AM

गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर का मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दूसरी बार पोस्टमार्टम किया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सुबह सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने से पहले गायक को श्रद्धांजलि दी।

गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर का मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दूसरी बार पोस्टमार्टम किया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सुबह सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने से पहले गायक को श्रद्धांजलि दी। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रिय जुबिन की अंतिम यात्रा शुरू होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। कुछ देर पहले मैंने सरुसजाई स्टेडियम में उनके शुभचिंतकों के साथ श्रद्धांजलि दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो दिन इस बात के गवाह थे कि लोग उनसे कितना प्यार करते हैं। अब कोई दूसरा जुबिन नहीं होगा।’’ पोस्टमार्टम के बाद गर्ग के पार्थिव शरीर को स्टेडियम वापस लाया गया, जहां से उसे गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनपौर के कमरकुच स्थित अंतिम संस्कार स्थल ले जाया जाएगा। स्टेडियम के द्वार आधी रात को बंद कर दिए गए। इसी स्टेडियम में रविवार से उनका पार्थिव शरीर रखा हुआ था। इस मशहूर हस्ती के सम्मान में राज्य भर में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, जबकि सरकारी कार्यालय केवल कामरूप (मेट्रो) जिले में बंद हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: कभी अमेरिका का कैदी रहा Ahmed al Sharaa अब सीरियाई राष्ट्रपति के रूप में कर रहा कूटनीति, 60 साल बाद UNGA में गूंजेगी सीरिया की आवाज

राज्य भर में कई जगहों पर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि प्रशंसक गर्ग की अंतिम यात्रा देख सकें। गर्ग का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। कमरकुची स्थित अंतिम संस्कार स्थल पर वाहन से ताबूत उतारने के बाद पुलिसकर्मी उसे कंधा देंगे। राज्य ने शुष्क दिवस घोषित किया है, जबकि मेघालय सरकार ने भी कहा है कि जिस रास्ते से जुबिन का पार्थिव शरीर गुजरेगा उस रास्ते पर सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: Ramdhari Singh Dinkar Birth Anniversary: हिंदी साहित्य के दमकते कवि थे रामधारी सिंह दिनकर, ऐसे बने थे 'राष्ट्रकवि'

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू अंतिम संस्कार में केंद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आशुतोष कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी, विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया और अखिल असम छात्र संघ (आसू) के प्रतिनिधि अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़