PAN-आधार 31 मार्च तक करा लें लिंक नहीं तो अटक जाएंगे ये जरूरी काम

aadhar-pan-make-sure-link-till-31-march-otherwise-work-will-be-stuck
[email protected] । Feb 15 2020 11:54AM

आयकर विभाग ने कहा है कि अगर स्थायी खाता संख्या (पैन) को 31 मार्च 2020 तक आधार से नहीं जोड़ा जाता है, वह निष्क्रिय हो जाएगा। विभाग के अनुसार 27 जनवरी 2020 तक 30.75 करोड़ पैन को पहले ही आधार से जोड़ा जा चुका है। हालांकि 17.58 करोड़ पैन को अभी 12 अंकों वाले आधार से जोड़ा जाना है।

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने कहा है कि अगर स्थायी खाता संख्या (पैन) को 31 मार्च 2020 तक आधार से नहीं जोड़ा जाता है, वह निष्क्रिय हो जाएगा। पैन और आधार को जोड़े जाने को लेकर समयसीमा कई बार बढ़ायी गयी है और मौजूदा समयसीमा 31 मार्च 2020 को समाप्त हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: अगर आपका भी है Facebook पर Fake अकांउट तो जरूर पढ़ें यह खबर

विभाग के अनुसार 27 जनवरी 2020 तक 30.75 करोड़ पैन को पहले ही आधार से जोड़ा जा चुका है। हालांकि 17.58 करोड़ पैन को अभी 12 अंकों वाले आधार से जोड़ा जाना है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति को एक जुलाई 2017 तक पैन आबंटित किये गये हैं, उन्हें उसेआयकर कानून की धारा 139 एए की उप-धारा (2) के तहत अपने आधार के बारे में 31 मार्च 2020 तक सूचना देनी है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित पैन उसके बाद निष्क्रिय हो जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: PAN-AADHAAR नहीं दिया है तो अब Salary पर कटेगा 20% TDS

आयकर कानून की धारा 139एए (2) के अनुसार एक जुलाई 2017 तक जिन लोगों के पास पैन है और आधार लेने के लिये पात्र हैं, उन्हें आधार संख्या के बारे में कर प्राधिकरण को जानकारी देनी होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि जिन लोगों का पैन निष्क्रिय हो जाएगा, उन्हें सूचना नहीं देने को लेकर आयकर कानून के तहत परिणाम भुगतने होंगे।  विभाग के अनुसार जो लोग 31 मार्च 2020 के बाद पैन को आधार से जोड़ते हैं, वह आधार संख्या की जानकारी देने के बाद से परिचालन में आ जाएगा।

ऐसे घर बैठें करा सकते हैं लिंक

आप घर बैठे भी पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करा सकते है। सबसे पहले आप आयकर विभाग की अधिकारिक वेबसाइट खोलें और link aadhar पर किल्क करें। अगर आपका अकांउट नही बना है तो पहले अकाउंट बनाए और रजिस्ट्रेशन करें। Log In करने के बाद पेज के प्रोफाइल सेटिंग पर जाएं और आधार कार्ड लिंक का ऑप्शन चुनें फिर उसमें अपने आधार कार्ड की पूरी जानकारी डाले और कैप्चा कोड भरें और लिंक आधार के ऑप्शन पर किल्क करें। आप इसको मैसेज के द्वारा भी लिंक कर सकते है। SMS सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 567678 या 56161 पर मैसेज भेज सकते है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़