Delhi में लगातार बढ़ रहा Air Pollution, वायु गुणवत्ता खराब होने पर बढ़ी Air Purifier की बिक्री

air purifier
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

वहीं खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए अब एयर प्यूरीफायर की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन दिनों वायु प्रदूषण बढ़ने से एयर प्यूरीफायर की बिक्री में इजाफा हुआ है। दिल्ली और एनसीआर में लगातार खराब वायु प्रदूषण को देखते हुए अब एयर प्यूरीफायर के संबंध में दुकानदारों से ग्राहक काफी अधिक पूछताछ कर रहे है।

इन दिनों भारत की राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में पहुंची हुई है। शनिवार की सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 416 दर्ज हुआ है, जो कि शुक्रवार को 460 पर पहुंचा हुआ था। 416 के स्तर पर भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसा ही हाल दिल्ली के आसपास एनसीआर इलाके का भी है।

वहीं खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए अब एयर प्यूरीफायर की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन दिनों वायु प्रदूषण बढ़ने से एयर प्यूरीफायर की बिक्री में इजाफा हुआ है। दिल्ली और एनसीआर में लगातार खराब वायु प्रदूषण को देखते हुए अब एयर प्यूरीफायर के संबंध में दुकानदारों से ग्राहक काफी अधिक पूछताछ कर रहे है। कंपनी निर्माताओं का कहना है कि उन्हें नयी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ ही मुंबई और देश के कुछ पूर्वी हिस्सों से पूछताछ मिल रही है। 

गौरतलब है कि इन इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर काफी नीचे चला गया है। फिलिप्स, केंट आरओ, श्याओमी, डाइकिन और हैवेल्स जैसी कंपनियों को आने वाले दिनों में मांग में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में एयर प्यूरीफायर एक अपेक्षाकृत नया, छोटा और विशिष्ट खंड है, जिसकी मांग दिवाली के बाद बढ़ जाती है। केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) महेश गुप्ता ने पीटीआई-को बताया कि पिछले 4-5 दिनों में मांग में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

उम्मीद है कि लोग प्रदूषित हवा से निपटने के लिए इन उपकरणों को खरीदेंगे। श्याओमी के प्रवक्ता ने कहा कि इस सप्ताह एयर प्यूरीफायर की बिक्री में दस गुना वृद्धि हुई है। डाइकिन इंडिया के सीएमडी के जे जावा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से आगे निकल गई है, जिससे यह मनुष्यों के लिए असुरक्षित हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़