एयरटेल का बढ़ा क्षेत्र, अंडमान-निकोबार में भी शुरू हुई 4जी सेवा

airtel-4g-service-starts-in-andaman-and-nicobar-islands
[email protected] । Jan 15 2019 6:59PM

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एयरटेल के 1.56 लाख ग्राहक हैं और उनमें से 40,000 से ज्यादा लोग 4जी हैंडसेट इस्तेमाल करते हैं। अभी तक कंपनी यहां 2जी और 3जी सेवाओं की पेशकश कर रही थी।

नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अपनी 4जी सेवाओं की शुरूआत की। इससे ग्राहकों को उच्च गति से मोबाइल डेटा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- टीवी18 ब्रॉडकास्ट को तीसरी तिमाही में 146 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एयरटेल के 1.56 लाख ग्राहक हैं और उनमें से 40,000 से ज्यादा लोग 4जी हैंडसेट इस्तेमाल करते हैं। अभी तक कंपनी यहां 2जी और 3जी सेवाओं की पेशकश कर रही थी।

इसे भी पढ़ें- ICICI सिक्योरिटीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 34 प्रतिशत गिरा

संसद सदस्य विष्णु पाडा रे और दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन के बीच 4जी वीडियो कॉल से नई सेवा की शुरूआत की गयी। इसके साथ एयरटेल अंडमान एवं निकोबार में 4जी सेवाएं शुरू करने पहली दूरसंचार प्रदाता कंपनी बन गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़