एनसीआर क्षेत्र में एयरटेल की डाटा सेवाएं प्रभावित

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की डाटा सेवाएं आज सुबह तकनीकी कारणों के चलते बाधित हुई जिससे कंपनी के पोस्टपेड ग्राहकों को दिक्कत हुई।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की डाटा सेवाएं आज सुबह तकनीकी कारणों के चलते बाधित हुई जिससे कंपनी के पोस्टपेड ग्राहकों को दिक्कत हुई। हालांकि कंपनी ने बाद में इन सेवाओं को ‘पूरी तरह बहाल’ कर दिया।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तकनीकी दिक्कतों के चलते एनसीआर के कुछ भागों में हमारे पोस्टपैड ग्राहकों की डाटा सेवाएं तड़के 3.35 बजे से 9.07 बजे तक प्रभावित रहीं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि सेवाओं को ‘पूरी तरह बहाल’ कर दिया गया है और फिलहाल सामान्य रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने हालांकि इसका ब्यौरा नहीं दिया। एयरटेल देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़