अक्षय तृतीया के बावजूद सोने-चांदी में दिखी गिरावट, जानिए क्या रहा आज का भाव

akshaya-tritiya-gold-rate-today-gold-rate-slashed-gold-silver

कारोबारियों के मुताबिक, हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं के मांग कम करने से मंगलवार को अक्षय तृतीया होने के बावजूद सोने के भाव में नरमी रही. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

नयीदिल्ली। अक्षय तृतीया के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में नरमी रही. आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से सोना 50 रुपये गिरकर 32,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी भी मामूली 10 रुपये कमजोर होकर 38,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। 

इसे भी पढ़ें: आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोने में दिखी मजबूती

कारोबारियों के मुताबिक, हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं के मांग कम करने से मंगलवार को अक्षय तृतीया होने के बावजूद सोने के भाव में नरमी रही. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें: सोना 33,000 रुपये के पार, चांदी की चमक भी बढ़ी

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना मामूली बढ़कर 1,282.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी गिरकर 14.92 डॉलर प्रति औंस पर रही.दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 50-50 रुपये गिरकर 32,670 रुपये और 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर रही। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़