भारत में आधुनिक मोबाइल दूरसंचार क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सीओएआई, जीएसएम में करार

इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर स्पेन के बार्सिलोना में सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर और जीएसएमए प्रमुख (एशिया-प्रशांत) जूलियन गोर्मन ने हस्ताक्षर किए।
नयी दिल्ली| उद्योग निकाय सीओएआई (सेल्यूलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और जीएसएम (ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस) ने देश में मोबाइल दूरसंचार क्षेत्र को आगे बढ़ाने और आपसी हितों के क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौते किया है।
इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर स्पेन के बार्सिलोना में सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर और जीएसएमए प्रमुख (एशिया-प्रशांत) जूलियन गोर्मन ने हस्ताक्षर किए।
इस संबंध में बुधवार को जारी संयुक्त बयान में दोनों निकायों ने कहा कि हमने आपसी हित के क्षेत्रों में काम और सहयोग करने के लिए एक बार फिर हाथ मिलाया है।
अन्य न्यूज़













