त्योहारी सीजन में मिलेगी बंपर छूट, अमेजन और फ्लिपकार्ट लेकर आ रहे हैं ढेरों ऑफर्स, जानिए कब से शुरू होगी सेल

Amazon

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ-साथ नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा देने जा रहा है। हालांकि, अमेजन ने इस साल भी पहले की तरह सेल की आखिरी तारीख घोषित नहीं की है।

नयी दिल्ली। ईकॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) की 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' (Great Indian Festival) सेल इस साल 17 अक्टूबर से होगी। कंपनी ने मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा कि प्राइम मेम्बर्स के लिए यह सेल एक दिन पहले यानी की 16 अक्टूबर को शुरू होगी। जबकि फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग बिलियन डेज़ (Big Billion Days) सेल अमेजन की सेल से एक दिन शुरू हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: अमेजन में कोरोना का कहर, 20,000 कर्मचारी वायरस से संक्रमित 

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल 16 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें कई तरह के जबरदस्त ऑफर्स और डील का लाभ उठा सकेंगे। फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज़ सेल के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है। ऐसे में ग्राहक स्टेट बैंक के कार्ड से 10 फीसदी का डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे।

इन ऑफर्स के साथ शुरू होगी अमेजन की सेल

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ-साथ नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा देने जा रहा है। हालांकि, अमेजन ने इस साल भी पहले की तरह सेल की आखिरी तारीख घोषित नहीं की है। कंपनी ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि यह सेल महीने भर चलेगी। जिसका मतलब है कि दशहरा से लेकर दीवाली तक ग्राहक इसका लुत्फ उठा पाएंगे।

यूजर्स अमेजन पे गिफ्ट (Amazon Pay Gift) कार्ड भेजने पर 10,000 रुपए के डेली शॉपिंग रिवॉर्ड्स का फायदा उठा पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: क्या बड़ी तकनीकी कंपनियों पर लगाई जाएगी लगाम ? आरोपों की जांच के लिए खंगाले गए 10 लाख से ज्यादा दस्तावेज 

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि इस साल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल हमारे विक्रेताओं, सहयोगियों के लिए देशभर के करोड़ों ग्राहकों तक पहुंचने का मौका है। हमारे मंच से जुड़े विक्रेता इसे लेकर काफी रोमांचित हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह उन्हें कारोबार बढ़ाने में मदद करेगा। हमारे ग्राहकों के लिए हमारी कोशिश उनकी जरूरत का हर सामान मंच पर उपलब्ध कराना और सुरक्षित तरीके से उनके घर तक पहुंचाना होगा।

फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही कंपनियां सेल में ग्राहकों को ढेरों ऑफर देने वाली हैं। इसके अलावा अमेजन ने सेल के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया है। यदि ग्राहक खरीदारी के लिए एचडीएफसी के कार्ड का इस्तेमाल करता है तो उसे 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़