Amazon के जेफ बेजोस ने हासिल किया ऐसा मुकाम, Elon Musk को हो गया बड़ा नुकसान

Jeff Bezoz
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 5 2024 11:55AM

जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। वहीं एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में दुसरे पायदान पर आ गए है। ये उलटफेर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट को देखते हुए आया है।

टेस्ला के सीईओ और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क बीते लंबे अर्से से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए थे। मगर ताजा आंकड़ों के अनुसार अब एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे है। उनके सिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज छिन गया है। उनकी जगह किसी और व्यक्ति ने ले ली है। अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस बन गए हैं।

जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। वहीं एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में दुसरे पायदान पर आ गए है। ये उलटफेर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट को देखते हुए आया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट की मानें तो हाल ही में ये बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। रिपोर्ट की मानें तो जेफ बेजोस 200 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। वहीं एलन मस्क की नेटवर्थ 198 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

 

मामूली है दोनों की संपत्ति में अंतर

दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में शीर्ष तीन पायदान पर जेफ बेजोस, एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट का नाम शामिल है। तीनों की नेटवर्थ क्रमश: 200 अरब डॉलर, 198 अरब डॉलर और 197 अरब डॉलर पर बनी हुई है। तीनों की दौलत में काफी कम अंतर देखने को मिल रहा है। वहीं चौथे पायदान पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग बने हुए हैं जो 179 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक है। वहीं 150 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बिल गेट्स पांचवें स्थान पर बने हुए है।

मुकेश अंबानी का ये है मुकाम

वहीं इस सूची में मुकेश अंबानी का भी नाम शामिल है, जो कि एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स है। दुनिया में सबसे अमीरों की सूची में उनका स्थान 11वें नंबर पर है। उनकी नेटवर्थ 115 अरब डॉलर पर बनी हुई है। उनके बाद 12वें नंबर पर गौतम अडानी है जिनकी नेट वर्थ 104 अरब डॉलर पर बनी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़