Apple ने रचा इतिहास, तीन ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली पहली कंपनी बनी

apple
निधि अविनाश । Jan 4 2022 1:06PM

कोरोना महामारी के बीच iPhone कपंनी के शेयर की कीमत में लगातार तेजी दिखाई दे रही है। बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान एप्पल कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है और इसकी वजह है काम, एजुकेशन, मनोरंजन से जुड़े रहने के लिए प्रौद्योगिकी की मांग का बढ़ना।

दिग्गज मोबाइल कंपनियों में से एक एप्पल ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि, Apple बाजार मूल्य में $ 3 ट्रिलियन का हिट करने वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गई है। कई बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए एप्पल सोमवार को तीन फीसदी की तेजी के साथ $ 182.88 प्रति शेयर तक पहुंच गई थी। iPhone निर्माता ने 1845 GMT के पास रिकॉर्ड स्तर को बढ़ाया है। अक्टूबर महीने के बाद से कंपनी ने अब तक मार्केट कैपिटल में लगभग 700 बिलियन डॉलर जोड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: ONGC ने अलका मित्तल को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया, सुभाष कुमार की लेंगी जगह

कोरोना महामारी के बीच iPhone कपंनी के शेयर की कीमत में लगातार तेजी दिखाई दे रही है। बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान एप्पल कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है और इसकी वजह है काम, एजुकेशन, मनोरंजन से जुड़े रहने के लिए  प्रौद्योगिकी की मांग का बढ़ना। गौरतलब है कि, अगस्त 2018 में 1 ट्रिलियन डॉलर से आगे निकलने वाली एप्पल पहली अमेरिकी फर्म थी।अक्टूबर की आय रिपोर्ट के बाद ऐप्पल के शेयरों में गिरावट आई, लेकिन उसके बाद 2021 के अंतिम दो महीनों में लगभग 20 प्रतिशत जीत हासिल हुई। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल कपंनी ने ऐसी उपलब्धि हासिल करने में 42 साल का लंबा सफर तय किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़