विभिन्न बैंकों में आठ कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति

[email protected] । Feb 17 2017 4:46PM

बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) की सिफारिश पर विभिन्न सरकारी बैंकों में आठ कार्यकारी निदेशकों (ईडी) की नियुक्ति की गई है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में यह जानकारी दी गयी है।

बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) की सिफारिश पर विभिन्न सरकारी बैंकों में आठ कार्यकारी निदेशकों (ईडी) की नियुक्ति की गई है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार नीलम दामोदरन और अतनु कुमार दास को बैंक आफ इंडिया में ईडी नियुक्त किया गया है। दामोदरन बैंक आफ बड़ौदा में महाप्रबंधक हैं, जबकि दास विजया बैंक में महाप्रबंधक हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक के महाप्रबंधक के स्वामीनाथन को इसी बैंक में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

अशोक कुमार प्रधान को यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। फिलहाल वह स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर के मुख्य महाप्रबंधक हैं। पी रमन मूर्ति को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। वह इलाहाबाद बैंक में महाप्रबंधक हैं। कॉरपोरेशन बैंक के महाप्रबंधक फरीद अहमद खान को पंजाब एवं सिंध बैंक का ईडी बनाया गया है। वहीं एमके भट्टाचार्य को इंडियन बैंक तथा एस हरीशंकर को इलाहाबाद बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। फिलहाल भट्टाचार्य स्टेट बैंक आफ मैसूर तथा हरीशंकर स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर के मुख्य महाप्रबंधक हैं। ये नियुक्तियां शुरुआत में तीन साल के लिए की गई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़