HDFC Bank के शेयरों में आई बड़ी गिरावट, 8% से अधिक की हुई गिरावट

hdfc bank
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Jan 17 2024 5:40PM

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में ये 18 अप्रैल 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट आई है। बैंक के तीमाही नतीजे आने के बाद इसके एडीआर में गिरावट देखी गई थी। इसके बाद माना जा रहा है कि ये गिरावट आई है।

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बुधवार को बड़ी गिरावट आई है। एचडीएफसी बैंक के शेयर इस दौरान आठ प्रतिशत से अधिक नीचे गिर गए है। बैंक के शेयर मंगलवार को 1678.95 के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में ये 18 अप्रैल 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट आई है। बैंक के तीमाही नतीजे आने के बाद इसके एडीआर में गिरावट देखी गई थी। इसके बाद माना जा रहा है कि ये गिरावट आई है।

जानकारी के मुताबिक अमेरिका के शेयरों में गिरावट के बाद भारतीय बाजारों में एचडीएफसी बैंक के शेयर बुधवार को सात प्रतिशत तक टूट गए है। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में अप्रैल 2022 के बाद एक दिन में आई ये सर्वाधिक गिरावट दर्ज हुई है। उस दौरान एचडीएफसी बैंच के शेयर 7.5 प्रतिशत तक नीचे गिरे थे। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक आठ प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया। तिमाही परिणाम के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है। एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को वित्तीय परिणाम जारी किया। इसके अनुसार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2.65 प्रतिशत बढ़कर 17,258 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछली सितंबर तिमाही में उसे 16,811 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। अन्य शेयर जो प्रमुख रूप से नुकसान में रहे, उनमें टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, मारुति, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। 

एचडीएफसी ने जारी किया थे नतीजे

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक का एकल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 34 प्रतिशत बढ़कर 16,373 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 12,259 करोड़ रुपये रहा था। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि एकल आधार पर उसकी कुल आमदनी आलोच्य तिमाही में 81,720 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 51,208 करोड़ रुपये रही थी। 

बैंक का मुनाफा एकीकृत आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 17,718 करोड़ रुपये रहा था, जो अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में 12,735 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत आधार पर बैंक की कुल आमदनी 1,15,015 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 54,123 करोड़ रुपये थी। संपत्ति गुणवत्ता मामले में, बैंक के कुल कर्ज पर सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) दिसंबर, 2023 तिमाही में मामूली बढ़कर 1.26 प्रतिशत रहीं, जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 1.23 प्रतिशत थीं। हालांकि, इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए 0.31 प्रतिशत रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.33 प्रतिशत था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़