BSE MCap ने रचा इतिहास, 4 लाख करोड़ के पार हुआ आंकड़ा

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

वहीं अब ये फिर से नया इतिहास रचने में सफल हआ है। सोमवार आठ अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में नया इतिहास रचा गया है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के एमकैप ने पहली बार 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

भारतीय शेयर बाजार में लंबे समय से ऐतिहासिक रैली चल रही है। ऐतिहास रैली के बीच ही घरेलू शेयर बाजार में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे है। नए रिकॉर्डज भी लगातार बन रहे है। ऐसा ही नया रिकॉर्ड इस वर्ष वित्त वर्ष 2024 में हुआ है। शेयर बाजार इस दौरान सबसे अधिक ऊंचाई पर पहुंचा था।

वहीं अब ये फिर से नया इतिहास रचने में सफल हआ है। सोमवार आठ अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में नया इतिहास रचा गया है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के एमकैप ने पहली बार 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। 

बीएसई एमकैप ने रचा इतिहास

बीएसई की वेबसाइट के अनुसार शुरुआती सेशन में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों को बाजार पूंजीकरण 40088716 करोड़ रुपये के आसपास पहुंचा है। ये पहला मौका है जब भारतीय शेयर बाजार का एमकैप 400 लाख करोड़ के पार हुआ है।

निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के प्रवाह के बीच घरेलू सूचकांक में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। सेंसेक्स और निफ्टी अपने-अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 307.22 अंक उछलकर 74,555.44 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर और एनएसई निफ्टी 79.6 अंक चढ़कर 22,593.30 पर रहा। निफ्टी शुरुआती सौदों के बाद 22,623.90 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पर और बीएसई 74,658.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनियों के शेयर फायदे में रहे। विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की225 फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मुख्यत: सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.71 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,659.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़