बीएसई सेंसेक्स 91 अंक चढ़कर 26,000 अंक के पार

[email protected] । Nov 23 2016 5:35PM

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू संस्थानों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 91 अंक की बढ़त के साथ 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

मुंबई। शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू संस्थानों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 91 अंक की बढ़त के साथ 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,101.33 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 26,130.49 अंक के दिन के उच्चस्तर पर गया। व्यापक आधार पर मूल्यवर्धन वाली लिवाली तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से सेंसेक्स में बढ़त दर्ज हुई।

हालांकि, मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से एक बार सेंसेक्स नकारात्मक दायरे में आया और 25,877.16 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया। अंत में सेंसेक्स 91.03 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,051.81 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 31 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त से 8,033.30 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,055.20 से 7,973.10 अंक के दायरे में रहा। मंगलवार को भी सेंसेक्स 195.64 अंक चढ़ा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़