देशव्यापी लॉकडाऊन के चलते सर्राफा बाजार बंद: HDFC सिक्योरिटीज

lockdown

देशव्यापी ‘लॉकडाउन’के बीच बुधवार को सर्राफा कारोबार बंद रहा। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘कच्चातेल कीमतों में भारी गिरावट और बाजार की अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही।’

नयी दिल्ली। कोविड-19 वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिये जारी देशव्यापी ‘लॉकडाउन’के बीच बुधवार को सर्राफा कारोबार बंद रहा। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय दवा कंपनियां कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी : राजदूत संधू

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘कच्चातेल कीमतों में भारी गिरावट और बाजार की अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही।’’ इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव सुधार दर्शाता 1,695 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 14.86 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित बना रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़