Coal mine Auctions: 14वें दौर में 49 बोलियां मिलीं

Coal
ANI

नीलामी प्रक्रिया में कुल 11 कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पांच नई कंपनियां शामिल हैं जो वाणिज्यिक कोयला खनन व्यवस्था के तहत पहली बार बोली लगा रही हैं।

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 14वें दौर में कुल 49 बोलियां मिली हैं, जो निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और ऊर्जा सुरक्षा में प्रगति को दिखाता है। इस कदम से कोयला उत्पादन बढ़ सकता है, घरेलू आपूर्ति मजबूत हो सकती है, और संभावित रूप से आयात पर निर्भरता कम हो सकती है। बोली के इस दौर में बिक्री के लिए पेश किए गए 41 ब्लॉक में से 24 कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां मिलीं।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इस दौर के तहत, 41 कोयला ब्लॉक में से 24 कोयला ब्लॉक के लिए 49 बोलियां मिली हैं।’’ नीलामी प्रक्रिया में कुल 11 कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पांच नई कंपनियां शामिल हैं जो वाणिज्यिक कोयला खनन व्यवस्था के तहत पहली बार बोली लगा रही हैं।

वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी में नई कंपनियों का प्रवेश नीतिगत ढांचे में बढ़ते भरोसे और भारत के कोयला क्षेत्र में बढ़ते अवसरों का संकेत देता है। कोयला उद्योग लगातार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दे रहा है, क्योंकि देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अब एक तकनीकी समिति बोलियों का मूल्यांकन करेगी, और एमएसटीसी पोर्टल पर इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के लिए तकनीकी रूप से पात्र बोली लगाने वालों के नाम छांटेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़