कोकाकोला ने कनेक्टेड कूलर्स के लिए वोडाफोन आइडिया से मिलाया हाथ

coca-cola-joins-hands-with-vodafone-idea-for-connected-coolers
[email protected] । Oct 24 2018 12:27PM

शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोकाकोला इंडिया ने आधुनिक कनेक्टेड कूलर्स पेश करने के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और ई-बेस्ट आईओटी से हाथ मिलाया है।

नयी दिल्ली। शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोकाकोला इंडिया ने आधुनिक कनेक्टेड कूलर्स पेश करने के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और ई-बेस्ट आईओटी से हाथ मिलाया है। कनेक्टेड कूलर्स इंटरनेट ऑफ थिंग (आईओटी) से जुड़ा रेफ्रिजरेटर है। इस प्रौद्योगिकी के जरिये उत्पाद की शीतलता समेत भंडार का प्रबंधन आदि आसान हो जाता है।

इसका इस्तेमाल उत्पादों की खेप को ट्रैक करने में भी किया जाना संभव है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि वह वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की सहयोगी इकाई वोडाफोन आइडिया बिजनेस सर्विसेज और ई-बेस्ट आईओेटी के साथ मिलकर कनेक्टेड कूलर्स पेश करेगी। कोकाकोला इंडिया के मुख्य सूचना अधिकारी संजय रावल ने कहा, ‘‘कोका कोला का पोर्टफोलियो तेजी से विस्तृत हो रहा है।

हम आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल द्वारा अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। कनेक्टेड कूलर इसी यात्रा में हमारा एक प्रयास है जो मार्केटप्लेस के डिजिटलीकरण में तथा उपभोक्ताओं के साथ कनेक्टेड वातावरण के निर्माण में मदद करेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़