मुनाफावसूली दवाब में गेहूं वायदा कीमतों में गिरावट

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 24, 2016 3:48PM
पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले मांग घटने के बीच मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में आज गेहूं की कीमत 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,859 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
नयी दिल्ली। पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले मांग घटने के बीच मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में आज गेहूं की कीमत 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,859 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। एनसीडीईएक्स में गेहूं के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत सात रुपये अथवा 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,859 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 950 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
गेहूं के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच रुपये अथवा 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,835 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 9,920 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की मुनाफावसूली के अलावा पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कारोबारियों की मुनाफावसूली से मुख्यत: वायदा कारोबार में गेहूं की कीमतों में गिरावट आई।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़