स्वामीनाथन आयोग के सुझावों पर अमल करने के लिये 100 करोड़ रुपये आवंटित किये

नयी दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग के सुझावों के तहत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने के लिये वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली स्वामीनाथन आयोग को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है।
इसे भी पढ़ें: अनशन स्थल से प्रशासनिक कामकाज करेंगे केजरीवाल: गोपाल राय
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के किसानों को लागत से डेढ़ गुणा एमएसपी देने के लिये 2019-20 के बजट में 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन्होंने दिल्ली के किसानों के लिये नयी स्मार्ट कृषि योजना की भी घोषणा की।
"ये देश को जोड़ने वाला बजट है, तोड़ने वाला नहीं ।
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2019
इस बजट का फायदा दिल्ली के हर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को मिलेगा ना कि चंद रसूखदार पूंजीपतियों को" - दिल्ली विधान सभा में उपमुख्यमंत्री @msisodia #DelhiBudget pic.twitter.com/9TbZktqzfU
अन्य न्यूज़