Elon Musk ने मोदी को चुनाव में जीत पर बधाई दी; कहा: भारत में रोमांचक कार्य करने को उत्सुक हूं

Elon Musk
ANI

मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई! मेरी कंपनियां भारत में रोमांचक कार्य शुरू करने का इंतजार कर रही हैं। मोदी नौ जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

न्यूयॉर्क। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी कंपनियां भारत में रोमांचक कार्य करने को लेकर उत्सुक हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए हर गांव का विकास जरूरी: Shivraj Singh Chouhan

मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई! मेरी कंपनियां भारत में रोमांचक कार्य शुरू करने का इंतजार कर रही हैं। मोदी नौ जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का यह लगातार तीसरा कार्यकाल होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़