Trump एलन मस्क का अमेरिका से बैग पैक-अप कराने में लगे, इधर भारत के घर-घर जल्द आने वाला है उनका सैटेलाइट वाला इंटरनेट

Elon Musk
ANI
अभिनय आकाश । Jul 1 2025 4:39PM

ये कंपनियां शुरुआत में दूसरी कंपनियों (बिजनेस टू बिजनेस यानी बीटूबी) और सरकारी संस्थाओं (बिजनेस टू गवर्नमेंट यानी बीटूजी) को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड देंगी। बाद में ये दोनों कंपनियों आम यूजर्स को कनेक्शन जारी करेंगी।

देश में सैटेलाइट इंटरनेट जल्द शुरू हो सकता है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक की भारतीय बाजार में उत्तरने की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। टेलीकॉम विभाग के सूत्रों के मुताबिक उनकी कंपनी को इन-स्पेस से भी मंजूरी मिल गई है। इससे पहले जीएमपीसीएस कंपनी को लाइंसेंस मिल गया था। यानी अब भारत में सैटेलाइन इंटरनेट लॉन्च करने के लिए कोई अधिकारिक मंजूरी बाकी नहीं रह गई है। इतना ही नहीं, जेफ बेजोस भी अपनी कंपनी अमेजन कुइपर के जरिये भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लाने की तैयारी में हैं। इसके लिए दोनों भारत में बड़ी-बड़ी कंपनियों, सरकारी विभागों से लेकर आम लोगों तक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा दे सकती हैं। ये कंपनियां शुरुआत में दूसरी कंपनियों (बिजनेस टू बिजनेस यानी बीटूबी) और सरकारी संस्थाओं (बिजनेस टू गवर्नमेंट यानी बीटूजी) को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड देंगी। बाद में ये दोनों कंपनियों आम यूजर्स को कनेक्शन जारी करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: Elon Musk को दक्षिण अफ्रीका डिपोर्ट करेंगे ट्रंप? कर दिया साफ- सब धंधा बंद करके वापस जाना होगा

स्टारलिंक क्या है?

स्टारलिंक स्पेसएक्स की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है। यह उपयोगकर्ताओं को हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करने के लिए हज़ारों सैटेलाइट का उपयोग करता है, खास तौर पर कम पहुंच वाले क्षेत्रों में, जहाँ कनेक्टिविटी खराब है। भारत के अंतरिक्ष नियामक एन-स्पेस ने एक मसौदा आशय पत्र जारी किया है। हस्ताक्षर होने के बाद, स्टारलिंक आधिकारिक तौर पर पूरे भारत में अपनी सेवाएँ देना शुरू कर सकता है। स्टारलिंक ने भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए 50 एमबीपीएस से 250 एमबीपीएस के बीच की गति का वादा किया है। भारत के लिए कुल डेटा क्षमता लगभग 600 से 700 जीबीपीएस होगी, जो हजारों उपयोगकर्ताओं का समर्थन करेगी। 

इसे भी पढ़ें: 'बिग ब्यूटीफुल बिल' पर गरमाई अमेरिकी सियासत, Donald Trump ने एलन मस्क को दी खुली धमकी

स्टारलिंक की कीमत और सेटअप लागत

स्टारलिंक स्टैंडर्ड किट की अनुमानित कीमत लगभग 33,000 रुपये ($395) है। इसमें एंटीना, स्टैंड, वाई-फाई राउटर, केबल और एडॉप्टर शामिल हैं। मासिक प्लान की कीमत 3,000 रुपये से 4,200 रुपये ($36–$50) हो सकती है। एंटीना को कनेक्ट करने के लिए उपयोगकर्ताओं को आकाश का स्पष्ट दृश्य चाहिए। किट को आसान होम सेटअप के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल और गेमिंग का समर्थन करता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़