कोयली-सांगानेर पाइपलाइन विस्तार परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) को कोयली-सांगानेर पाइपलाइन परियोजना (केएसपीएल) के विस्तार के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) को कोयली-सांगानेर पाइपलाइन परियोजना (केएसपीएल) के विस्तार के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है। इसके तहत इसकी मौजूदा 46 लाख टन वार्षिक क्षमता को बढ़ाकर 60 लाख टन वार्षिक किया जाना है। इस पर 273.23 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस विस्तार के तहत वडोदरा, पाली और अन्य संबद्ध सुविधाओं पर पंपिंग स्टेशनों की क्षमता बढ़ायी जाएगी।
यह पाइपलाइन गुजरात के कोयली से लेकर राजस्थान के सांगानेर के बीच स्थित है।अधिकारी ने कहा, ‘‘विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर पर्यावरण मंत्रालय ने केएसपीएल पर इंडियन ऑयल के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।’’कंपनी को यह मंजूरी कुछ निश्चित शर्तों के तहत दी गई है। इसकी अनुमानित लागत 273.23 करोड़ रुपये है।
अन्य न्यूज़












