पिछले वर्ष के मुकाबले फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा 52.89 फीसदी बढ़कर 703.71 करोड़ रुपये पर

Federal Bank
प्रतिरूप फोटो
Google creative commons

फेडरल बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 4,630.30 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष समान अवधि में यह 3,870.90 करोड़ रुपये थी।

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का सितंबर 2022 में खत्म तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध मुनाफा 52.89 फीसदी बढ़कर 703.71 करोड़ रुपये रहा है। लाभ में वृद्धि की वजह फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी से हुई। पिछले वर्ष समान तिमाही में बैंक को 460.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

फेडरल बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 4,630.30 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष समान अवधि में यह 3,870.90 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही के अंत में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए या फंसा कर्ज) घटकर सकल अग्रिम का 2.46 फीसदी रह गईं।

इसे भी पढ़ें: G-20 में अध्यक्षता करने जा रहे भारत ने सदस्य देशों केमंत्रियों और बैंक गवर्नरों को अपने एजेंडा की जानकारी दी

सितंबर 2021 में यह 3.24 फीसदी थी। बैंक का सकल एनपीए 4,031.06 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष 4,445.84 करोड़ रुपये था। शुद्ध एनपीए 0.78 फीसदी (1,262.35 करोड़ रुपये) हो गया। पिछले वर्ष यह 1.12 फीसदी (1,502.44 करोड़ रुपये) था। सितंबर तिमाही में फंसे कर्ज या आकस्मिकताओं के लिए प्रावधान घटकर 267.86 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 292.62 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़