फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा दो गुना बढ़कर 381 करोड़ रहा

federal-bank-s-net-profits-increased-more-than-doubled-in-march-quarter-to-rs-381-crore

फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च में समाप्त तिमाही में दो गुना से अधिक बढ़कर 381.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बीएसई को शनिवार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 2,862 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 3,444 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

नयी दिल्ली। फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च में समाप्त तिमाही में दो गुना से अधिक बढ़कर 381.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक को इस दौरान गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के लिये कम प्रावधान करना पड़ा था उसकी ब्याज आय में वृद्धि हुई। 

वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक को 144.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक ने बीएसई को शनिवार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 2,862 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 3,444 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

इसे भी पढ़ें: YES बैंक को चौथी तिमाही में करोड़ो का घाटा, फंसे कर्ज का बढ़ा प्रावधान

इस दौरान बैंक का एनपीए के लिये प्रावधान 371.53 करोड़ रुपये से कम होकर 177.76 करोड़ रुपये पर आ गया। ब्याज से हुई आय इस दौरान 1,951 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,413 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक का एकल शुद्ध मुनाफा 41.50 प्रतिशत बढ़कर 1,243.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 2017-18 में वार्षिक शुद्ध लाभ 878.85 करोड़ रुपये था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़