रॉयल एनफील्ड के जयपुर स्थित स्टोर में लगी आग, कर्मियों को नहीं आई कोई चोट

रॉयल एनफील्ड के जयपुर स्थित भंडार में आग लग गई है।आयशर मोटर्स ने कहा, ‘‘वहां से सभी लोगों और कर्मियों को निकाल लिया गया है तथा आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया है।वहां काम करने वाले कर्मियों को कोई नुकसान या चोट नहीं आयी है।
नयी दिल्ली। आयशर मोटर्स ने बुधवार को कहा कि रॉयल एनफील्ड के जयपुर स्थित भंडार (ट्रांजिट कैंपस फैसिलिटी) में आग लग गयी। रॉयल एनफील्ड आयशर मोटर्स का हिस्सा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बुधवार को दोपहर 12:30 बजे जयपुर के कुकास में रॉयल एनफील्ड के भंडार में आग लग गयी। आयशर मोटर्स ने कहा, ‘‘वहां से सभी लोगों और कर्मियों को निकाल लिया गया है तथा आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया है।
इसे भी पढ़ें: त्यौहारी सीज़न में SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इसमें दे रही बड़ी छूट!
वहां काम करने वाले कर्मियों को कोई नुकसान या चोट नहीं आयी है।’’ यह आग गोदाम के एक छोटे से हिस्से में लगी थी और टीम ने स्थानीय पुलिस व दमकल अधिकारियों की मदद से आग स्थिति संभाल लिया। अब आग काफी हद तक नियंत्रित है और भंडार को कोई ख्रास नुकसान नहीं हुआ है।
अन्य न्यूज़












