फ्लैश इलेक्ट्रानिक्स इंडिया ने रॉयल एनफील्ड के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दायर किया

flash-electronics-india-sued-royal-enfield-in-the-us

रॉयल एनफील्ड महंगी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी है। पुणे की कंपनी ने कहा कि मुकदमे के तहत रायल एनफील्ड ने ‘रेगुलेटर रेक्टिफायर डिवाइस’ और इसी से संबंधित वोल्टेज को नियमित करने के उपाय पर उसके पेटेंट का उल्लंघन किया है।

नयी दिल्ली। वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली फ्लैश इलेक्ट्रानिक्स इंडिया ने इलेक्ट्रानिक उपकरण के उत्पादन के संदर्भ में पेटेंट के उल्लंघन को लेकर रॉयल एनफील्ड के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दायर किया है। रॉयल एनफील्ड महंगी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी है। पुणे की कंपनी ने कहा कि मुकदमे के तहत रायल एनफील्ड ने ‘रेगुलेटर रेक्टिफायर डिवाइस’ और इसी से संबंधित वोल्टेज को नियमित करने के उपाय पर उसके पेटेंट का उल्लंघन किया है। 

इसे भी पढ़ें: यामाहा ने एमटी-15 मोटरसाइकिल उतारी, कीमत 1.36 लाख रुपये

कंपनी ने दावा किया कि उसके उत्पाद के लिये पेटेंट यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क आफिस (यूएसपीटीओ) ने बाकायदा 20 फरवरी 2018 को जारी किया। इससे पहले, उनकी शोध एवं विकास टीम ने 2014 में इस उपकरण को तैयार कर लिया था। उस समय से फ्लैश इलेक्ट्रानिक्स देश और विदेश के कई प्रमुख दोपहिया वाहन विनिर्माताओं के लिये इस उपकरण की प्रमुख विनिर्माण और आपूर्तिकर्ता है। 

इसे भी पढ़ें: हार्ले डेविडसन 1600CC से अधिक की बाइक पर बढ़ाएगी फोकस

फ्लैश इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के संस्थापक और प्रबंध निदेशक संजीव वासदेव ने कहा कि हम देश विदेश में प्रमुख वाहन विनिर्मातओं के लिये एक भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता रहे हैं। रॉयल एनफील्ड की तरफ से इस प्रकार का अप्रत्याशित मामला आना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह घटना आपत्तिजनक है और रायल एनफील्ड की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है।

इसे भी पढ़ें: Royal Enfield ने करीब 7000 बुलेट और बुलेट इलेक्ट्रा लिए वापस

वासदेव ने दावा किया कि मामले के निपटान के लिये फ्लैश से रॉयल एनफील्ड के तीन अधिकारियों ने 12 अक्टूबर 2018 को नयी दिल्ली में संपर्क किया था और मुकदमा दायर नहीं करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि फ्लैश ने इस बैठक के नतीजे का इंतजार किया लेकिन रॉयल एनफील्ड ने मामले को नहीं सुलझाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़