जापान कंपनी ने दिखाई Flying Car की झलक, जानें इस कार की खासियत

जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी एनईसी कॉर्प ने सोमवार को अपनी उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) की झलक दिखाई। यह कार परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक हवा में एक ही जगह पर रही। यह कार ड्रोन की तरह एक बड़ी मशीन जैसी है और इसमें चार पंखे (प्रोपेलर) लगे हैं।
एबीको (जापान)। जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी एनईसी कॉर्प ने सोमवार को अपनी उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) की झलक दिखाई। यह कार परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक हवा में एक ही जगह पर रही। यह कार ड्रोन की तरह एक बड़ी मशीन जैसी है और इसमें चार पंखे (प्रोपेलर) लगे हैं।
Japan's NEC shows 'flying car' hovering steadily for minute https://t.co/GCYe7gwqOD pic.twitter.com/H8bywtgD8u
— CTV News (@CTVNews) August 5, 2019
इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने थाईलैंड और न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय संबंधों पर की बातचीत
इसका परीक्षण सोमवार को एनईसी की इकाई में किया गया है। इस दौरान यह 3 मीटर (10 फुट) की ऊंचाई तक गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षण एक जाल नुमा आकृति (पिंजरा) में किया गया। इसी तरह की परियोजनाएं दुनिया भर में सामने आ रही हैं। अमेरिका में ऊबर भी एयर टैक्सी पर काम कर रही है।
अन्य न्यूज़












