FPI ने भारतीय पूंजी बाजार से अभी तक 6,399 करोड़ रुपये की निकासी की

fpi-has-withdrawn-rs-6-399-crore-from-the-indian-capital-market-so-far

अप्रैल में एफपीआई का पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध निवेश 16,093 करोड़ रुपये रहा था। मार्च में उन्होंने 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में अभी तक भारतीय पूंजी बाजारों से 6,399 करोड़ रुपये की निकासी की है। चुनाव से संबंधित अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर एफपीआई निकासी कर रहे हैं। इससे पिछले तीन माह के दौरान एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों में निवेश किया था। 

इसे भी पढ़ें: एग्जिट पोल और आम चुनाव के नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

अप्रैल में एफपीआई का पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध निवेश 16,093 करोड़ रुपये रहा था। मार्च में उन्होंने 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 

इसे भी पढ़ें: सोने के भाव में दिखी कमी, जाने आज के सोने-चांदी का क्या है भाव

हालांकि, मई में यह रुख पलट गया। डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार दो से 17 मई के दौरान एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 4,786.38 करोड़ रुपये की निकासी की और ऋण या बांड बाजार से 1,612.62 करोड़ रुपये निकाले। इस तरह शुद्ध रूप से उनकी निकासी 6,399 करोड़ रुपये रही। 

इसे भी पढ़ें: को-लोकेशन मामले में SEBI के आदेश को चुनौती देगा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

विशेषज्ञों के अनुसार चुनाव से संबंधित अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर आर्थिक वृद्धि की चिंता से एफपीआई निकासी कर रहे हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़