जीएसटी के चलते गोदरेज ने कम की तालों की कीमत

Godrej to pass GST benefit, reduces price of locks
[email protected] । Jul 12 2017 12:35PM

जीएसटी लागू होने से लागत में आयी कमी का फायदा ग्राहकों को पहुंचाने के लिए गोदरेज ने अपने तालों की कीमत कम कर दी है। जीएसटी के बाद से लागत में 5-7% तक की कमी आयी है।

कोलकाता। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने से लागत में आयी कमी का फायदा ग्राहकों को पहुंचाने के लिए गोदरेज ने अपने तालों की कीमत कम कर दी है। जीएसटी के बाद से लागत में 5-7% तक की कमी आयी है।

गोदरेज लॉकिंग सॉल्युशंस एंड सिस्टम्स के उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख श्याम मोटवानी ने कहा, ‘‘जीएसटी के बाद हमारे अधिकतर तालों पर 18% की दर से कर लग रहा है। हमने इस फायदे को ग्राहकों को हस्तांतरित करने का निर्णय किया है और इसके लिए देशभर में इनकी थोक एवं खुदरा कीमतों को संशोधित किया है।’’ उल्लेखनीय है कि जीएसटी से पहले ताला उद्योग पर 22-25% तक कर लगता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़