वैश्विक संकेतों और रुपये की मजबूती से सोने में 954 रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बिकवाली बढ़ने तथा रुपये के मजबूत होने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 954 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 43,549 रुपये प्रति दस ग्राम रह गयी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। सोने का भाव पिछले कारोबारी सत्र में 44,503 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी का दाम भी 80 रुपये घटकर 49,990 रुपये प्रति किलो रह गया। एक दिन पहले इसका बंद भाव 50,070 रुपये प्रति किलो था। ‘टिकर प्लांट’संस्था के अनुसार दिल्ली में 999 और 995 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 770 रुपये की हानि दर्शाता 44,030 रुपये प्रति 10 ग्राम और 43,880 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं का दिल्ली में आरबीआई कार्यालय पर प्रदर्शन
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा,‘‘मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तकनीकी सुधार आने के बाद भाव 1,650 डालर प्रति औंस रह गया। इससे यहां भी सोने में आया सुधार लुप्त हो गया।वैश्विक बाजार की चौतरफा बिकवाली और रुपये के मजबूत होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 954 रुपये की गिरावट रही।’’ उन्होंने कहा कि दिन के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया हाजिर भाव 16 पैसे मजबूत हो गया।
इसे भी पढ़ें: भारती इंफ्राटेल ने इंडस टावर्स के साथ विलय के लिए दो माह का समय और बढ़ाया
शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी तथा विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 71.80 रुपये प्रति डालर रहा। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में गिरावट रही और इनके भाव क्रमश: 1,648 डालर और 18.40 डालर प्रति औंस रह गये। पटेल ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के फैलने को लेकर चिंता की वजह से सोने की गिरावट कुछ सीमित हो सकती है।’’
अन्य न्यूज़