गौड़ लिमिटेड ने कोटक महिंद्रा समूह से जुटाये 500 करोड़

goud-limited-raised-rs-500-crore-from-kotak-mahindra-group

गौड़ समूह के प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने कहा, हमने कोटक समूह से 500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। इस राशि का इस्तेमाल हमारी दो परियोजनाओं का काम तेजी से करने में किया जाएगा।

नयी दिल्ली।रियल्टी कंपनी गौड़ लिमिटेड ने नोएडा एक्सटेंशन में स्थित अपनी दो परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिये कोटक महिंद्रा समूह से 500 करोड़ रुपये जुटाये हैं।गौड़ समूह के प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने कहा, ‘‘हमने कोटक समूह से 500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। इस राशि का इस्तेमाल हमारी दो परियोजनाओं का काम तेजी से करने में किया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील का चौथी तिमाही उत्पादन 23 प्रतिशत से बढ़कर 77 लाख टन हुआ

उन्होंने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक ने यह राशि अपनी अनुषंगी कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के जरिये निवेश की है। इससे पहले कंपनी ने पीएनबी हाउसिंग से इस साल जनवरी में 640 करोड़ रुपये जुटाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़