गवर्नर दास ने कहा कि आरबीआई वित्तीय क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना जारी रखेगा

Governor Das
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

दास ने वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों को संचालन व्यवस्था, कारोबार, आंकड़ा संरक्षण, नियामकीय अनुपालन तथा जोखिम बचाव रूपरेखा पर ध्यान देने को कहा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों को आश्वस्त किया कि केंद्रीय बैंक वित्तीय क्षेत्र में नवोन्मेष को लेकर भागीदारी और परामर्श के रुख को बनाये रखेगा। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि दास ने वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों के साथ बैठक में यह बात कही। दास ने वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों को संचालन व्यवस्था, कारोबार, आंकड़ा संरक्षण, नियामकीय अनुपालन तथा जोखिम बचाव रूपरेखा पर ध्यान देने को कहा।

आरबीआई ने कहा, ‘‘गवर्नर ने दोहराया कि केंद्रीय बैंक वित्तीय क्षेत्र में नवोन्मेष को सुगम बनाने के लिये भागीदारी और परामर्शदाता के अपने रुख को बनाये रखेगा।’’ दास ने अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षी भारत के लिये वित्तीय प्रौद्योगिकी पहल और स्टार्टअप महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि वे डिजिटल नवोन्मेष और वित्तीय सेवाओं के वितरण के माध्यम से वित्तीय प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। दास ने जिम्मेदार नवोन्मेष के लिये अनुकूल नीतिगत परिवेश प्रदान करने में आरबीआई की सक्रिय और सहायक भूमिका का उल्लेख किया। बैठक में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम के जैन समेत वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़