ONGC को असम की 240 करोड़ की परियोजना के लिए मिली हरित मंजूरी

govt-approves-ongc-s-240-crore-project-for-assam

एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार पर्यावरण मंत्रालय ने कंपनी को जोरहाट और गोलघाट जिलों में पांच खनन पट्टे वाले ब्लॉकों में खोज के लिए छह कुओं की खुदाई को पर्यावरण मंजूरी दे दी है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की आयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) को असम में 240 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए हरित मंजूरी मिल गई है। कंपनी इस परियोजना के तहत छह कुओं की खुदाई करेगी। एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार पर्यावरण मंत्रालय ने कंपनी को जोरहाट और गोलघाट जिलों में पांच खनन पट्टे वाले ब्लॉकों में खोज के लिए छह कुओं की खुदाई को पर्यावरण मंजूरी दे दी है। 

इसे भी पढ़ें: फोनी तूफान आने से पहले ONGC ने 500 कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

कंपनी ने हालांकि विकास के चरण में 12 कुओं की खुदाई की अनुमति मांगी थी लेकिन अभी उसे छह कुओं की खुदाई की अनुमति मिली है। कंपनी को यह हरित मंजूरी कई शर्तों के साथ दी गई है। हरित समिति की सिफारिशों के आधार पर कंपनी को यह अनुमति मिली है। जोरहाट और गोलाघाट जिलों में कुल खनन पट्टा क्षेत्र क्रमश: 32.11 वर्ग किलोमीटर और 120.5 वर्ग किलोमीटर है। परियोजना की लागत करीब 240 करोड़ रुपये है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़