HCC ने बहरामपुर-फरक्का हाइवेज की 1,323 करोड़ रुपये में बिक्री पूरी की

बहरामपुर-फरक्का हाइवेज लिमिटेड (बीएफएचएल) की 1,323 करोड़ रुपये में क्यूब हाइवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर वी पीटीई लिमिटेड को बिक्री पूरी कर ली है। एचसीसी ने एक बयान में कहा कि समूह को कुल 941 करोड़ रुपये मिलेंगे
नयी दिल्ली। हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) ने बुधवार को कहा कि उसने बहरामपुर-फरक्का हाइवेज लिमिटेड (बीएफएचएल) की 1,323 करोड़ रुपये में क्यूब हाइवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर वी पीटीई लिमिटेड को बिक्री पूरी कर ली है। एचसीसी ने एक बयान में कहा कि समूह को कुल 941 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki India ने 25 लाख वाहनों के निर्यात का आंकड़ा पार किया
इसमें से 677 करोड़ रुपये तुरंत जबकि 264 करोड़ रुपये दो किस्तों में 2023-24 की तीसरी तिमाही तक मिलेंगे। इसके अलावा, समझौते के तहत एससीसी को पूरी रियायत अवधि के दौरान बीएफएचएल से राजस्व हिस्सेदारी मिलेगी।
अन्य न्यूज़












