कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित

अदालत ने यह कहते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख दो मार्च तय की कि इस बीच उच्च न्यायालय अपना आदेश सुना देगा। अदालत ने 14 फरवरी को तलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।
नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किये गये कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की जमानत अर्जी पर सुनवाई शनिवार को दो मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान ने यह कहते हुए सुनवाई स्थगित कर दी कि शनिवार की सुनवाई इस मामले का गुण-दोष तय करने के लिए नहीं थी बल्कि इसलिए थी कि इन अर्जियों पर आदेश जारी किया जाए या नहीं क्योंकि यह मामला उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है।
इसे भी पढ़ें: लॉबिस्ट दीपक तलवार को हिरासत में लेने के लिये CBI दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची
अदालत ने यह कहते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख दो मार्च तय की कि इस बीच उच्च न्यायालय अपना आदेश सुना देगा। अदालत ने 14 फरवरी को तलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।
इसे भी पढ़ें: दीपक तलवार के हैं विजय माल्या से रिश्ते, कोर्ट ने हिरासत 12 फरवरी तक बढ़ाई
Delhi's Patiala House court adjourns for 2nd March the hearing on anticipatory bail plea of Corporate lobbyist Deepak Talwar in a money laundering case
— ANI (@ANI) February 23, 2019
अन्य न्यूज़