Hindustan Unilever का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 12.74 प्रतिशत बढ़कर 2,601 करोड़ रुपये पर

Hindustan Unilever
प्रतिरूप फोटो
HUL

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री आय 10.83 प्रतिशत बढ़कर 14,926 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,468 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान(एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2023 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 12.74 प्रतिशत बढ़कर 2,601 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,307 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री आय 10.83 प्रतिशत बढ़कर 14,926 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,468 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: बैंकों के बिजनेस मॉडल को और करीब से देख रहे हैं, वित्तीय चुनौतियों पर ये बोले आरबीआई गवर्नर दास

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हिंदुस्तान यूनिलीवर का कुल खर्च बढ़कर 11,961 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,782 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 15,375 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में हिंदुस्तान यूनिलीवर की परिचालन आय 15.49 प्रतिशत बढ़कर 59,443 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 51,472 करोड़ रुपये थी। हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक अनिश्चितता के चुनौतीपूर्ण माहौल, जिंसों की ऊंची महंगाई और बाजारों में सुस्ती के बीच हमने एक और साल मजबूत और जुझारू प्रदर्शन किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़