उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं से हो आईएमएफ का नया प्रमुख: भारत

भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से कहा है कि इस प्रमुख वैश्विक वित्तीय संगठन का आगामी प्रबंध निदेशक किसी उदीयमान अर्थव्यवस्था से होना चाहिए न कि यूरोप से।

वाशिंगटन। भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से कहा है कि इस प्रमुख वैश्विक वित्तीय संगठन का आगामी प्रबंध निदेशक किसी उदीयमान अर्थव्यवस्था से होना चाहिए न कि यूरोप से। पारंपरिक तौर पर आईएमएफ का प्रमुख यूरोप से ही होता है। आईएमएफ ने पिछले महीने फ्रांस की क्रिस्टीन लेगार्द के दूसरे कार्यकाल की पुष्टि की। पांच साल का यह कार्यकाल पांच जुलाई को शुरू होगा। कोई अन्य प्रत्याशी दौड़ में नहीं था और भारत ने उनकी दावेदारी का समर्थन किया था।

केंद्रीय वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा, ‘इस बार किसी अन्य देश से कोई प्रत्याशी नहीं है। सभी यूरोपीय देशों ने इसका प्रस्ताव किया था। भारत ने उनकी दावेदारी का समर्थन किया। लेकिन ऐसा करने के साथ साथ हमने संकेत दिया, हमने मुद्राकोष को सूचित किया कि अगले चरण में प्रबंध निदेशक का पद किसी उदीयमान अर्थव्यवस्था के उम्मीदवार को मिलना चाहिए।’ यहां भारतीय पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान आईएमएफ प्रबंध निदेशक के चुनाव संबधी एक सवाल पर दास ने कहा, 'आज की वैश्विक आर्थिक वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए, अब समय आ गया है कि यह (आईएमएफ के एमडी का पद) उदीयमान अर्थव्यवस्था के किसी गैर यूरोपीय को मिले। हमने अपनी राय के बारे में (आईएमएफ को) बताया है। इस चरण में इस तरह का कोई उम्मीदवार नहीं था।’ आईएमएफ के प्रमुख भागीदारों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर दास ने कहा कि अभी कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा क्योंकि अगले चुनाव पांच साल दूर हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़