भारत में निर्मित 37.80 लाख के विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

IMFL worth Rs 37.80 lakh for illegal sale in Maha seized, 3 held

भारत में निर्मित 37.80 लाख रुपये के मूल्य की विदेशी शराब जब्त किए गए।ठाणे के आबकारी दस्ते के निरीक्षक नंदकुमार मोरे ने कहा कि ‘भारत में निर्मित विदेशी शराब’ (आईएमएफएल) गोवा में बनाई गई थी और प्रतिबंध के बावजूद महाराष्ट्र में बिक्री के लिए स्टॉक की जा रही थी।

ठाणे।महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने ठाणे जिले के अंबरनाथ में एक टिन शेड में अवैध रूप से रखी गई 37.80 लाख रुपये की शराब को जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे से जब्त किया गया 8000 किलोग्राम बीफ, कीमत आठ लाख; 2 गिरफ्तार

ठाणे के आबकारी दस्ते के निरीक्षक नंदकुमार मोरे ने कहा कि ‘भारत में निर्मित विदेशी शराब’ (आईएमएफएल) गोवा में बनाई गई थी और प्रतिबंध के बावजूद महाराष्ट्र में बिक्री के लिए स्टॉक की जा रही थी। उन्होंने कहा, कुम्बरली में शनिवार को छापेमारी की गई थी। हमने 37.80 लाख रुपये की आईएमएफएल, 6.25 लाख रुपये की तीन कारें, 5 लाख रुपये के लेबल, मोबाइल फोन और कुल 57,500 रुपये की नकदी जब्त की थी। तीनों लोगों को 28 सितंबर तक हिरासत में भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़