भारत ने टीआरक्यू के तहत अमेरिका को 8,606 टन कच्ची चीनी निर्यात को अधिसूचित किया

sugar
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक सार्वजनिक अधिसूचना में कहा, “टीआरक्यू योजना के तहत एक अक्टूबर, 2023 से 30 सितंबर, 2024 तक अमेरिका को निर्यात की जाने वाली 8,606 टन कच्ची चीनी की मात्रा अधिसूचित की गई है।”

सरकार ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए अमेरिका को शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) योजना के तहत 8,606 टन कच्ची चीनी के निर्यात को अधिसूचित किया। टीआरक्यू के तहत निर्यात पर अपेक्षाकृत कम सीमा शुल्क लगता है।

कोटा पूरा होने के बाद अतिरिक्त आयात पर उच्च शुल्क लागू होता है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक सार्वजनिक अधिसूचना में कहा, “टीआरक्यू योजना के तहत एक अक्टूबर, 2023 से 30 सितंबर, 2024 तक अमेरिका को निर्यात की जाने वाली 8,606 टन कच्ची चीनी की मात्रा अधिसूचित की गई है।”

भारत चीनी का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और सबसे बड़ा उपभोक्ता है। भारत ने यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ भी चीनी निर्यात के लिए तरजीही कोटा व्यवस्था की है। डीजीएफटी ने कहा कि कोटा का संचालन कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) द्वारा किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़