भारत का विदेशी ऋण बढ़कर 529.7 अरब डॉलर, हो सकता डॉलर कमजोर

India''s External Debt Rises By 12% To Over $529 Billion
[email protected] । Jun 30 2018 12:12PM

भारत का विदेशी ऋण मार्च 2018 तक सालाना आधार पर 58.4 अरब डॉलर बढ़कर 529.7 अरब डॉलर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी। इस बढ़ोतरी की प्रमुख वजह वाणिज्यिक ऋण, लघु अवधि का ऋण और गैर-निवासी भारतीयों की जमा में वृद्धि होना है।

मुंबई। भारत का विदेशी ऋण मार्च 2018 तक सालाना आधार पर 58.4 अरब डॉलर बढ़कर 529.7 अरब डॉलर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी। इस बढ़ोतरी की प्रमुख वजह वाणिज्यिक ऋण, लघु अवधि का ऋण और गैर-निवासी भारतीयों की जमा में वृद्धि होना है।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि विदेशी ऋण में बढ़ोतरी का एक कारण अधिकतर मुद्राओं के मुकाबले डॉलर का कमजोर पड़ना है जिससे मूल्यांकन में ह्रास हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़