बीते वित्त वर्ष में भारत का कागज निर्यात 80 प्रतिशत बढ़कर 13,963 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर

India Paper Export
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons.

आईपीएमए ने कहा, मूल्य के लिहाज से कोटेड पेपर और पेपरबोर्ड के निर्यात में 100 प्रतिशत, अनकोटेड राइटिंग और प्रिंटिंग कागज में 98 प्रतिशत, टिशू पेपर में 75 प्रतिशत और क्राफ्ट पेपर में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले पांच वर्षों से भारत से कागज का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है।

नयी दिल्ली| भारत से कागज और पेपरबोर्ड का निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में करीब 80 प्रतिशत बढ़कर 13,963 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। आईपीएमए के एक बयान से यह जानकारी मिली है।

वाणिज्यिक आसूचना और सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएंडएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए भारतीय कागज विनिर्माता संघ (आईपीएमए) के बयान में कहा गया है कि कागज के सभी ग्रेड के निर्यात में वृद्धि हुई है।

आईपीएमए ने कहा, मूल्य के लिहाज से कोटेड पेपर और पेपरबोर्ड के निर्यात में 100 प्रतिशत, अनकोटेड राइटिंग और प्रिंटिंग कागज में 98 प्रतिशत, टिशू पेपर में 75 प्रतिशत और क्राफ्ट पेपर में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले पांच वर्षों से भारत से कागज का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है।

भारत द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, सऊदी अरब, बांग्लादेश, वियतनाम और श्रीलंका को कागजात निर्यात किया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़