भारत अगले दस साल में दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार होगाः हुआवेई

लंबी अवधि में देखें तो 5जी बाजार के मामले में यह चीन के बाद दूसरे स्थान पर होगा। यह अगले दस साल का अनुमान है। हुआवेई ने 5जी परीक्षण के लिए वोडाफोन आइडिया एवं भारती एयरटेल से करार किया है।
बार्सिलोना। चीन के दूरसंचार से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनी हुआवेई ने उम्मीद जतायी है कि आने वाले दस वर्षों में भारत दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार होगा। हुआवेई टेक्नोलॉजीज के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के अध्यक्ष जेम्स यू ने कहा, हम जानते हैं कि भारत महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार है।
इसे भी पढ़ें: हुआवेई की सीएफओ के प्रत्यर्पण पर सुनवाई मार्च तक स्थगित
लंबी अवधि में देखें तो 5जी बाजार के मामले में यह चीन के बाद दूसरे स्थान पर होगा। यह अगले दस साल का अनुमान है।" हुआवेई ने 5जी परीक्षण के लिए वोडाफोन आइडिया एवं भारती एयरटेल से करार किया है। चीन की दिग्गज कंपनी ने भारत में 5जी परीक्षण लैब की स्थापना की इच्छा भी जतायी। यू ने कहा, "अगर भारत सरकार 5जी परीक्षण लैब की स्थापना के लिए हमें आमंत्रित करती है तो हम उसका स्वागत करेंगे।"
इसे भी पढ़ें: ट्रुडो ने हुआवेई विवाद के बीच चीन में कनाडा के राजदूत को हटाया
Richard Yu of @Huawei is pointing out how its new foldable phone has a much bigger screen than the new Samsung Galaxy Fold #MWC2019 pic.twitter.com/aZ8D0IRaAo
— Charlie Taylor (@ChasTaylor) February 24, 2019
अन्य न्यूज़