ट्रुडो ने हुआवेई विवाद के बीच चीन में कनाडा के राजदूत को हटाया

trudeau-removed-canadian-ambassador-in-china-between-huawei-dispute
[email protected] । Jan 27 2019 10:18AM

दरअसल मैकुलम चीन की कंपनी हुआवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझोऊ के मसले पर लगातार बयान दे कर सुर्खियों में बने हुए थे। वानझोऊ को एक दिसंबर को वैंकूवर से गिरफ्तार किया गया था और उनको अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है।

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को कहा कि उन्होंने चीन में कनाडा के राजदूत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। ट्रूडो ने एक बयान में कहा , ‘‘कल रात मैंने जॉन मैकुलम से चीन में कनाडा के राजदूत पद से इस्तीफा देने को कहा और इस्तीफा मिलने पर उसे स्वीकार कर लिया।’’ हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि यह निर्णय क्यों लिया गया।

दरअसल मैकुलम चीन की कंपनी हुआवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझोऊ के मसले पर लगातार बयान दे कर सुर्खियों में बने हुए थे। वानझोऊ को एक दिसंबर को वैंकूवर से गिरफ्तार किया गया था और उनको अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: बहुलता भारत की सबसे बड़ी ताकत, संसाधनों पर सभी का बराबर हकः राष्ट्रपति

वानझोऊ पर ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप हैं। फिलहाल वह जमानत पर हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी ने कनाडा और चीन के बीच कूटनीतिक संकट पैदा कर दिया है। ट्रूडो ने अपने बयान में मैकुलम की कम से कम दो दशक की सेवाओं की सराहना की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़