आम लोगों को महंगाई का झटका, मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाए, 1 साल में पांचवीं बार बढ़ी कीमत

Mother Dairy
ANI
अंकित सिंह । Dec 26 2022 4:08PM

दिल्ली एनसीआर के बात करे तो मदर डेयरी यहां प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक का दूध का सप्लाई करता है। 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 66 रुपये हो जाएगी। वहीं, टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

आम लोगों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। मदर डेयरी ने दूध के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस साल यह पांचवां मौका है जब मदर डेयरी की ओर से दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, गाय के दूध और टोकन वाले दूध की एमआरपी में कोई संशोधन नहीं किया गया है। बढ़े हुए दाम 27 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। मदर डेयरी ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया है। यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर के बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया। 

दिल्ली एनसीआर के बात करे तो मदर डेयरी यहां प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक का दूध का सप्लाई करता है। 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 66 रुपये हो जाएगी। वहीं, टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। डबल टोंड दूध की बात की जाए तो यह 47 रुपये कर दी गई है। इससे पहले मदर डेयरी ने नवंबर महीने में दूध की कीमतों में इजाफा किया था। जब फुल क्रीम दूध की कीमत 1 रुपये बढ़ाई गई थी वही भैंस के दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़