जेट शेयरधारकों ने जेट लाइट के कंपनी में विलय को मंजूरी दी
जेट एयरवेज को शेयरधारकों से जेटलाइट का स्वयं में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। जेट एयरवेज के निदेशक मंडल ने पिछले वर्ष सितंबर में सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली जेटलाइट का स्वयं में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। जेट एयरवेज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘..कंपनी के शेयरधारकों ने जेटलाइट (इंडिया) लि. तथा जेट एयरवेज (इंडिया) लि. के विलय की योजना को मंजूरी दे दी है..।’’
शुक्रवार को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गयी। उल्लेखनीय है कि 18 मार्च को बंबई उच्च न्यायालय ने एयरलाइन से प्रस्तावित विलय पर विचार के लिये 22 अप्रैल को शेयरधारकों की बैठक बुलाने को कहा। इस मामले में जेट एयरवेज ने उच्च न्यायालय से निर्देश का आग्रह किया था। कंपनी के अनुसार इस विलय से नकद प्रबंधन और पूरे परिचालन में कुशलता आएगी और शेयरधारकों का मूल्य अधिकतम होगा। जेट एयरवेज ने अप्रैल 2007 में पंच निर्णय के बाद सहारा एयरलाइंस को 1,450 करोड़ रुपये में खरीदा था। बाद में सहारा एयरलाइंस का नाम बदलकर जेट लाइट कर दिया गया।
अन्य न्यूज़