जे के टायर ने 2,195 करोड़ में पूरा किया केवेंडिश का अधिग्रहण
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 18, 2016 4:49PM
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने केसोराम इंडस्ट्रीज की इकाई केवेंडिश इंडस्ट्रीज के 2,195 करोड़ रुपए में अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने केसोराम इंडस्ट्रीज की इकाई केवेंडिश इंडस्ट्रीज के 2,195 करोड़ रुपए में अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके जरिये कंपनी घरेलू बाजार में विशेष तौर पर ट्रक तथा बस टायर खंड में अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगी।
जे के टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केवेंडिश इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा होने के साथ हमने ट्रक और बस टायर खंड में अपनी स्थिति मजबूत की है। इससे हमें दोपहिया और तिपहिया वाहन खंड में प्रवेश मिला है।’’ यह अधिग्रहण जेके टायर की विश्व की प्रमुख टायर कंपनी बनने की रणनीतिक दृष्टि के अनुरूप है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़