JNPT के विकासात्मक कार्यों से रोजगार के 1.25 लाख अवसर पैदा होंगे: गडकरी
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जेएनपीटी अनेक परियोजनाओं का विकास कर रहा है इससे इस क्षेत्र में रहने वालों के लिए रोजगार के 1.25 लाख अवसर पैदा होंगे।
उरण। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बंदरगाहों को विकास का इंजन करार देते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास (जेएनपीटी) के विकासात्मक कार्य कोंकण क्षेत्र का नक्शा ही बदल देंगे तथा उसे वैश्विक पर्यटक स्थल बना देंगे। गडकरी ने कहा कि जेएनपीटी अनेक परियोजनाओं का विकास कर रहा है इससे इस क्षेत्र में रहने वालों के लिए रोजगार के 1.25 लाख अवसर पैदा होंगे।
इसे भी पढ़ें: बंदरगाह, जल परिवहन प्रणाली विकसित करना शीर्ष प्राथमिकता
वह यहां जेएनपीटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जेएनपीटी-सेज में मुक्त व्यापार गोदाम क्षेत्र की आधारशिला रखी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
